उत्तराखंडशिक्षा

केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रोफेसर इंदु पांडेय खंडूरी को इस कार्य के लिए मिलेगा इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल भारत के उन कुछ अग्रणी विश्वविद्यालयों में अपने आप को नामांकित करवा चुका है जिन्होंने रिसर्च और ट्रेनिंग से क्षेत्र में विशेष समर्पण भाव से कार्य किया है। इस संबंध में इस विश्वविद्यालय के संकाय विकास केंद्र की  निदेशक प्रोफेसर इंदु पाण्डेय खंडूरी(दर्शनशास्त्र विभाग) को आईसीईआरटी की कोर कमेटी के द्वारा इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 प्रदान किया गया है। यह अवार्ड प्रो खंडूरी को आईसीईआरटी एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित वेब कांफ्रेंस में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह अवार्ड उनके द्वारा निदेशक के रूप में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा शोध के क्षेत्र में नित नई गतिविधियों को समर्पित भाव से करने और दर्शन के क्षेत्र में उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है।

संकाय विकास केंद्र की निदेशक प्रो इंदु पाण्डेय खंडूरी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग के कारण वह इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने में सफल रही हैं और इन आयोजनों की इस अवार्ड में बड़ी भूमिका है। इसके अतिरिक्त उन्होंने फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के कुशल संचालन के लिए मार्गदर्शन देने वाले गवर्निंग बॉडी के सम्मानित सदस्यों प्रो विनोद नौटियाल, प्रो
आरके मैखुरी, कुलसचिव डॉ एके खंडूरी तथा वित्त अधिकारी डॉ एके मोहंती को भी श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने में डॉ राहुल कुंवर सिंह, डॉ सोमेश थपलियाल तथा डॉ कविता भट्ट आदि का सहयोग सराहनीय रहा है। उन्होंने इन सभी के साथ ही पारुल, बलवीर और रामेश्वरी को भी सहयोगी के रूप में धन्यवाद दिया है। प्रो इंदु पाण्डेय खंडूरी मूल रूप से दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त उन्होंने फैकेल्टी डेवलपमेंट सेंटर, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को अपनी विशेष सेवाएं देते हुए उल्लेखनीय कार्य किया है। पिछले कुछ वर्षों में जब पूरा विश्व कोविड 19 के दौर से गुजर रहा था। ऐसी स्थिति में भी प्रोफेसर खंडूरी ने फैकेल्टी डेवलपमेंट सेंटर में सेल्फ सस्टेंड मोड में प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को निरंतर गति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button