प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, धामी सरकार कर रही मेहनत से शानदार काम
–प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ कर दिया बड़ा संदेश
-राज्य में महत्वपूर्ण योजनाओं का सभी को मिल रहा लाभ
-माता-बहिनों के कष्ट को कम करने के लिए काम कर रही सरकार
ऋषिकेश। योगनगरी में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार मेहनत कर शानदार काम कर ही है। इससे पहले भी कई मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार की खुलकर तारीफ कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई थी। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने फिर तारीफ कर जनता को सरकार के शानदार काम का बड़ा संदेश दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण कालखंड देवभूमि में बिताए हैं, ऐसे में यहां की माताओं, बहिनों की समस्याओं से वह नजदीकी से वाकिफ हैं। कहा कि देवभूमि के पहाड़ी क्षेत्रों में माता-बहिनों का पूरा समय पानी, लकड़ी, पशुओं के लिए चारा जुटने में खप जाता है। लेकिन हमारी सरकार ने इस समस्या के निदान को घर घर सस्ता सिलेंडर, हर घर नल की सुविधा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक 2019 मे 100 परिवारों में 9 के घर पर पानी का नल था, जो आज 10 परिवारों के 9 के घरों पर नल से पानी आता है। इसके अलावा सरकार मुफ्त दवा, इलाज, राशन दे रही है। अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी सरकार अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी राज्य के विकास से जुड़ी कई योजनाओं और निर्णयों को गिनाते हुए सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ कर चुके हैं।