Uttarakhandउत्तराखंडकाम की तारीफराजनीति

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी बोले, जीरो बिजली बिल वाली योजना का लाभ उठाएं

देवभूमि के विकास को लेकर केंद्र नहीं छोड़ेगी कोई कोर कसर:प्रधानमंत्री

-देवभूमि के हर घर, गांव से आशीर्वाद मिल रहा, वह मेरी बहुत बड़ी पूंजी
-उत्तराखंड में जो विकास 10 साल में हुआ, वह आजादी के 60-65 सालों में नहीं हुआ

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि के हर परिवार, गांव से जो प्यार, आशीर्वाद मिल रहा है, वह मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। यही कारण है कि देवभूमि के प्रति भाजपा का प्रेम और अपनत्व भी जगजाहिर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी उत्तराखंड को विकसित बनाने और आगे ले जाने में केंद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसका उदाहरण पिछले 10 सालों में जो विकास हुआ है, वह आजादी के 60-65 सालों में भी नहीं हुआ है।
देवभूमि के रुद्रपुर मोदी मैदान से लोकसभा चुनाव के विजयी शंखनाद रैली का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाज किया। इस दौरान रैली में उमड़ी भारी भीड़ देखकर प्रधानमंत्री गदगद दिखे। उन्होंने रैली में जुटी भीड़ के लिए पंडाल कम पड़ने पर कहा कि धूप में तप रहे लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाएगी। उनकी तपस्या का फल विकास के रूप में उत्तराखंड को मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देवभूमि से मिलने वाले प्यार और आशीर्वाद के प्रति ह्र्दय से आभार जताया और कहा कि जब जब वह उत्तराखंड की धरती पर आते हैं, खुद को धन्य मसहूस कर ध्यान से धन्य हो जाते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास में केंद्र कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। पिछले 10 सालों में राज्य में कनेक्टिविटी से लेकर बड़े काम हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के 85 हजार परिवारों को घर, 12 लाख घरों को हर घर नल से जल, 5.50 लाख से ज्यादा शौचालय, 5 लाख मातृशक्ति को उज्ज्वला योजना से मुफ्त गैस कनेक्शन, 3 लाख परिवारों को स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड, 35 लाख लोगों के बैंकों में खाते खोले, किसानों के खातों में 2 लाख 2 हजार करोड़ रुपये भेजने जैसे कामों की लंबी सूची है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इससे देश मे कमाई, नौकरी के अवसर, सुविधाएं बढ़ेंगी। इसका लाभ देवभूमि को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने याद दिलाई की मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है। इसके उदाहरण कुमाऊं में एम्स के सेटेलाइट सेंटर और बाबा केदार के द्वार पर मुंह से निकली बात तीसरा दशक उत्तराखंड होगा, सच साबित होने लगा है।

जीरो बिल वाली योजना का लाभ उठाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में देश में बड़े काम होने जा रहे हैं। इन्ही में से एक पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 24 घण्टे बिजली मिले और बिल भी जीरो हो, इसकी केंद्र ने शुरुआत कर दी है। सूर्यघर सोलर प्लांट से घर में करीब 300 यूनिट बिजली उत्पादित होगी। उपयोग के बाद जो बिजली बचेगी, उसका दाम मिलेगा। इस योजना को लगाने में सरकार बड़ी मदद दे रही है। प्रधानमंत्री ने सभी से इस योजना के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इससे महिलाएं ड्रोन पायलट बनकर आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ रही हैं। इस योजना का लाभ गांव गांव बहन, बेटियों को मिल रहा है।

युवाओं का सपना, मोदी का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकास में बहुत आगे लेकर जाना है। केदारखण्ड के बाद मानसखंड भी देश-दुनिया से परिचित हो, इस पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल वह स्वयं आदि कैलाश गए तो दुनिया ने वहां के अद्भुत सामर्थ्य देखा है। जहां पहले गिने-चुने लोग जाते थे, अब वहां जाने वालों का आंकड़ा लाखों में पहुंच रहा है। राज्य में खेती, पर्यटन, औधोगिक क्षेत्र में अभूतपूर्व संभावनाएं बनने जा रही है। यही कारण है कि उत्तराखंड के युवाओं का सपना ही मोदी का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पलायन पर प्रभावी रोक लगेगी और रोजगार से युवा बाहर से वापस अपने घर-गांव लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button