उत्तराखंड के तीन जिलों के डीएम और दो एसएसपी के ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची

देहरादून। सरकार ने तीन जिलों के डीएम और दो एसएसपी के तबादले कर दिए हैं। पिथौरागढ़ में तैनात तेज तर्रार और विकास कार्यों को नया आयाम दे रहे आईएएस डॉ आशीष चौहान को डीएम पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा चमोली की एसपी श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पौड़ी में डीएम और एसएसपी के तबादले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। अंकिता हत्याकांड के अलावा कोटद्वार में हुई बस दुर्घटना में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। संभवतः सरकार ने दोनों अफसरों को हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा है।
आज शासन ने अचानक 4 आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं। शासन ने पिथौरागढ़ में बागेश्वर की आईएएस रीना जोशी को भेजा है। जबकि बागेश्वर में पिथौरागढ़ की सीडीओ अनुराधा पाल को डीएम बनाया है। इसके अलावा पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह को भी हटा दिया है। फिलहाल डीएम पौड़ी जोगदंडे और एसएसपी को बाध्य प्रतीक्षा में रखा है। बहरहाल चार आईएएस और दो आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर सरकार ने कड़ा संदेश दिया है। अब कुछ और आईएएस, आईपीएस और पीसीएस पर ट्रांसफर की कार्रवाई तय मानी जा रही है।