उत्तरकाशी में “बाड़ाहाट कू थौलु” की तैयारी पूरी, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ माघ पर्व

देहरादून। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में “बाड़ाहाट कू थौलु” यानी माघ मेले की तैयारियां पूरी हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मेले परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कल रविवार को मेले में शामिल होने आ रही देव डोलियों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी अधिकारियों को जरूर दिशा निर्देश दिए।
उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में 9 दिन का भव्य माघ मेला हर साल होता है। इस साल भी मेले को भव्य तैयारी के साथ मनाया जा रहा है। आज मेले की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मेले को इस बार भव्य रूप दिया गया है। शुभ मुहूर्त के अनुसार भगवान हरि महाराज का ढोल मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा जिले भर से देव डोलियों गंगा स्नान के बाद शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही मेले के शुभारंभ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि मेले में स्थानीय लोक संस्कृति, लोक कला के साथ उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।