देहरादून। राजधानी पुलिस ने शहर में तीन दिन तक हुई तीन लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने नशे के लिए महिला का कुंडल लूटने और लूट का कुंडल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों के साथ ही लूट का सामान खरीदने वालों में हड़कंप मचा है।
दून पुलिस द्वारा तीन दिन में शहर में हुई तीन लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। आज पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से की गई लूट का खुलासा करते हुए लूट के आरोपी तथा लूट के कुंडल होने की जानकारी होने पर भी खरीदने वाले ज्वैलर को किया भी किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीनियर सिटीजन और आमजन की सुरक्षा दून पुलिस की प्राथमिकता है। स्ट्रीट क्राइम करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने को पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 21-09-23 प्रात: मार्निंग वाक पर जाते समय वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल लूटकर एक अभियुक्त फरार हो गया था। पुलिस ने लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एवं कुशल सुरागरसी-पतारसी की सहायता से अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लूट के कुंडल उसने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने आराघर में मोबाइल लूट और रायपुर में भी एक लूट की वारदात का खुलासा किया है। लूट का खुलासा करने काली पुलिस टीम में एसएसआई नवीन जोशी समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
*नाम पता अभियुक्त*:-
01: अमन फर्सवाण पुत्र दलबीर सिंह फर्सवाण निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड उम्र 23 वर्ष थाना रायपुर
02: अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार।
*अभियुक्तगणों से बरामद माल*:-
1- एक जोड़ी कान के टॉप्स
2- नगदी रुपए 6000