उत्तराखंडपुलिससड़क हादसा

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए देवदूत बनी पुलिस, 6 घायलों को यहां दिया जा रहा इलाज

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस सड़क दुर्घटना में घायल हुए 6 लोगों के लिए देवदूत साबित हुई। इस दौरान पुलिस ने सभी घायलों को समय पर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू करते हुए सभी की जान खतरे से बाहर बतायी है।

पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा और दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल सकुशल रेस्क्यू करने निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज प्रातः समय लगभग 6:40 बजे डीसीआर के माध्यम से थाना लैंसीडाउन पर सूचना प्राप्त हुई कि दुगड्डा से गुमखाल आने वाला वाहन संख्या UK12-TA-1182 (बोलेरो) देवीखाल के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना लैंसडाउन, चौकी गुमखाल एवं चौकी दुगड्डा से पुलिस बल मय आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचा ताथ कड़ी मशकत करते हुये घायलों का रेस्क्यू किया गया। घायलों को 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु कोटद्वार अस्पताल भेजा गया। जानकारी करने पर वाहन चालक ने बताया गया कि उक्त वाहन में 06 व्यक्ति सवार थे वह वाहन को दिल्ली से लकेर पाबौ जा रहा था। देवीखाल के निकट अचानक नींद की झपकी आ जाने से वाहन सड़क से नीचे गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button