उत्तरकाशी में पुलिस और छात्रों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दी फर्स्ट एड की जानकारी
देहरादून। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन में पुलिस और एनसीसी कैडेट्स को फर्स्ट एड की जानकारी दी गई। इस दौरान डेमो दे कर घायलों और विपदा में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने की तकनीकी जानकारी दी गई।
जनपद उत्तरकाशी में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने एनसीसी कैडेट्स तथा पुलिस के जवानों, अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी गयी। चेयरमैन जोशी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी लगातार 2008 से समय समय पर पुलिस प्रशासन के साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम किए जाते नुकड़ नाटक द्वारा भी रेडक्रॉस द्वारा 2019 में प्रतिभाग किया गया था। कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह पंवार द्वारा रेडक्रॉस के 7 सिद्धांत तथा रेडक्रॉस कहां शुरू हुआ व किसने स्थापना की, इसकी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर सोसाइटी ने प्राथमिक उपचार के बारे में बताया किकिस तरह से सड़क दुर्घटना के समय घायलों को उपचार दिया जाता है। उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया जाता है। एक्सीडेंट हुई गाड़ी से चादर या कम्बल लेकर स्ट्रेचर बनाकर घायल को 108 या अस्पताल तक पहुंचाने, बैंडेज बांधना,साँप, बंदर,डॉगी के काटने पर उपचार करना सीपीआर कैसे दी जाती है।इस बारे में विस्तृत बताया।
इस कार्यक्रम में सर्व इस्टेक्टर सुधीर बनूनी एवं आदेश नौटियाल ने फर्स्ट एड के कुछ डेमो दिखाए गए। इस दौरान युवाओं को जैसे सर पर चोट पांव फैक्चर एवं सीआरपी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र नाथ ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हरीश फर्त्याल फार्मासिस्ट विपिन मोहन भट्ट एनसीसी कमांडेंट ऑफिसर मयंक धस्माना रेडक्रॉस कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह पंवार कांस्टेबल राजेश उनियाल प्रवेंद्र नेगी एवं आजीवन सदस्य अनिरुद्ध ऊभान मनोज थलवाल आदि उपस्थित रहे।