उत्तराखंड के पीयूष पुरोहित को प्रधानमंत्री के हाथों मिला बेस्ट नैनो क्रिएटर अवार्ड
देहरादून। उत्तराखंड पीयूष पुरोहित को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के तहत बेस्ट नैनो क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीयूष के कार्य के तारीफ करते हुए मंच पर चमोली जिले के गीत की तारीफ की। इधर, पीयूष को यह सम्मान मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी है।
https://www.facebook.com/share/v/JfbrfW5vyHp5ygN8/?mibextid=xfxF2i
राज्य के शिक्षक नेता एवं चमोली जिला निवासी नागेंद्र पुरोहित के पुत्र पीयूष पुरोहित लोक पराम्पराओं, लोक संस्कृति एवं रिवाजों को एक्टिंग से नया स्वरूप दे रहे हैं। पीयूष को इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में शुक्रवार को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में प्रदेश के बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री ने पीयूष के कार्य की सराहना की और कहा कि मन की बात में उन्होंने लोकल गीतों और परंपराओं को नए रूप में प्रस्तुत करने कहा। इसके बाद चमोली के एक गीत को केरल के बच्चों ने गाया और लोगों ने खूब पसंद किया है। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने पीयूष पुरोहित को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीयूष को मिला सम्मान राज्य का भी सम्मान है तथा इससे विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के लिये प्रदेश के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।