Uttarakhandअपराधउत्तराखंडचिंताजनकदावा

इंस्टाग्राम में पत्नी को मैसेज भेजने वाले युवक के घर फेंका पेट्रोल बम, पुलिस ने दोस्त संग किया गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी के डालनवाला में दो युवकों पर एक घर में रंजिशन कथित रूप से पेट्रोल बम फेंकने का आरोप है। हालांकि पुलिस का दावा है कि युवकों ने बियर की खाली बोतल में कपड़ा जलाकर डराने के नियत से यह कृत्य करना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ के बाद एक आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी गुमशुदा हो गई थी। इससे उसका शक पीड़ित महिला के बेटे पर था। आरोपी की पत्नी को इंस्टाग्राम में भी मैसेज करने से भी आरोपी महिला के बेटे से रंजिश रख रहा था।

थाना डालनवाला से मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को थाने में ममता पत्नी स्व0 पवन कुमार निवासी- 138 डीएल रोड, जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि स्कूटी सवार अज्ञात लड़कों के द्वारा देर रात्रि में उनके घर पर बाहर से कथित पेट्रोल बम (पैट्रोल की बोतल) फेंका गया। लिखित प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0- 186/2024 धारा- 326(G)/125 BNS पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी की जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा स्कूटी स्वामी गौरव बिष्ट को पूछताछ हेतु थाने लाया गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पूर्व में उसके द्वारा अपनी पत्नी की गुमशुदगी कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत करायी गयी थी। हालांकि उसकी पत्नी बाद में सकुशल वापस आने पर पुलिस द्वारा उन्हें उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया था।

 

पत्नी को गुमशुदा करने में महिला के बेटे पर था शक

पुलिस के अनुसार गौरव को अपनी पत्नी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में ममता देवी के लड़के नितिन पर शक था। आरोप है कि नितिन द्वारा गौरव बिष्ट की पत्नी को फिर मिलने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज किया गया। जिसकी जानकारी गौरव को होने पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद अभियुक्त गौरव द्वारा अपने साथी अभिनय कुमार के साथ अपनी स्कूटी से आकर एक बियर की खाली बोतल जिसमे से पैट्रोल की महक आ रही थी, को जलाकर ममता के घर पर फेंकी गयी। इत्तेफाक से उसी दौरान घर से ममता की पुत्री के वाशरूम से बाहर आने पर उसे घटना की जानकारी हुई।

पुलिस का दावा महिला के ऊपर हमले का नहीं था इरादा

पुलिस का दावा है कि घटना में किसी महिला के ऊपर अपराध करने की नियत से पेट्रोल फेकना नहीं पाया गया। मात्र उन्हें डराने की नीयत से खाली बोतल में कपड़ा डालकर उसे जलाकर फेकना प्रकाश में आया है। घटना कारित करने वाले दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उनसे घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर अंतर्गत धारा 326(G)/125 BNS मे गिरफ्तार किया गया। जिनको कल कोर्ट में रिमाण्ड हेतु पेश किया जाएगा।

 

पुलिस ने गिरफ्तार किए अभियुक्त 

सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी पर पुलिस ने घटना करने के लिए जिम्मेदार गौरव सिंह बिष्ट उर्फ पारुल पुत्र स्व0 सत्येन्द्र सिंह निवासी- 13/1 नदी रिस्पना रोड, करनपुर, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष तथा उसके दोस्त अभिनव कुकरेती उर्फ गोलू पुत्र श्री सुधीर कुकरेती निवासी- 50/1 नदी रिस्पना, करनपुर, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पुलिस पूछताछ में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button