अपराधउत्तराखंडचिंताजनकपुलिस

हरियाणा से एटीएम लूटने पहुंचे दो बदमाश पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े, तमंचे बरामद

देहरादून। हरियाणा से पौड़ी जनपद में एटीएम लूटने की फिराक में पहुंचे दो बदमाशों को पौड़ी पुलिस ने वारदात से पहले गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास गैस कटर समेत एटीम काटने वाले उपकरण और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों पर पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान एटीएम चोर गिरोह के दो सदस्यों को गैस कटर व अवैध अस्लाह के साथ किया गिरफ्तार। थाना कोटद्वार पुलिस द्वारा गाडी संख्या HR55-AL-9663 स्विफ्ट कार रंग सफेद को संदिग्ध लगनें के कारण रोककर चेक किया जिसमें निसार खान पुत्र सपात खान, निवासी गांव- गोपु,र तहसील व थाना हाथिन, जिला पलवल, हरियाणा,  साद मौहम्मद पुत्र मजर, निवासी- रायपुर, तहसील- सोहना, थाना ताऊडू, गुडगांव हरियाणा सवार थे। चेकिंग के दौरान उनके पास से चोरी के उपकरण (अक्सीजन सिलेण्डर मय एक LPG सिलेण्डर 5 ली0, एक पेचकश, एक गैस कटर मय प्लास्टिक पाईप मय एक गैस सिलेण्डर को खोलने व जोड़ने वाली पलासनुमा चाबी) एक नाजायाज चाकू लोहा व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिलने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम यहां रात्री में ATM चोरी के प्रयोजन से आये थे। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष विजय सिंह, एसएसआई जगमोहन सिंह रमोला, एसआई दर्शन सिंह विष्ट , सिपाही रमेश राणा, दीपक कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button