उत्तराखंडयूथसम्मान

उत्तरकाशी में मेधावी छात्रों के साथ सराहनीय कार्य करने वालों का किया सम्मान

– पत्रकारिता के लिए सुरेन्द्र नौटियाल व बलवीर परमार सहित नौ लोगों को मिला श्रीदेव सुमन सम्मान
– हाईस्कूल के 14 व इंटर के 03 मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
– श्रीदेव सुमन साहित्य मंच की ओर से रोटरी क्लब की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम

उत्तरकाशी। श्रीदेव सुमन साहित्य एवं कला स्मृति मंच व सौम्यकाशी रोटरी क्लब की ओर से श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जिला प्रेक्षागृह में सोमवार सांय को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल के 14 व इंटर के 03 मेघावी छात्रों के साथ ही पत्रकारिता के लिए सुरेन्द्र नौटियाल व बलवरी परमार सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 कुल लोगों को श्रीदेव सुमन सम्मान से सम्मानित किया। सोमवार सांय को जिला प्रेक्षगृह में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला व पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत, समूहगान आदि संस्कृति कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने तथा बोर्ड के मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

ये प्रतिभाएं हुई सम्मानित

इस मौके पर न्यायिक सेवा में चयन होने पर सन्तोष पश्चिमी, पर्वतरोहण के क्षेत्र में सविता कन्सवाल व प्रवीण राणा तथा सूदूर गांव पिंलग से प्रवक्ता पद पर चयनित होने पर कविता तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में सुरेन्द्र नौटियाल व बलवीर परमार, साहसिक कार्य के लिए आरक्षी सुनील मैठाणी,समाजिक सेवा के लिए सुरेन्द्र गंगाडी व रविन्द्र नौटियाल को सम्मानित किया गया। जबकि हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे मेधावी छात्र आयुष अवस्थी, समीक्षा, तनुजा,प्रांजल थपलियाल, ऋषभराज चौहान, आर्यन उमरियाल, पुष्पेन्द्र चौहान आयुष नेगी,अवन्तिका,अनुष्का, हेम सुमन,आदित्य थपलियाल,सपना,त्रियम्बकम नौटियाल तथा इंटर के मेघावी छात्र विपिन सिंह,अदिति तथा कावेरी को अतिथियों द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक व डीएम रूहेला ने सभी प्रतिभाशाली लोगों को सुमन दिवस की बधाई दी और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सीडीओ गौरव कुमार,सीईओ जेएन काला, एसडीएम सीएस चौहान, देव सुमन साहित्य एवं कला स्मृति मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र दत्त थपलियाल,सचिव शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र उनियाल, प्रताप पोखरियाल, डा. कुसुम उनियाल, अजय पुरी, गजेन्द्र सिंह मटूड़ा गिरीश खण्डूड़ी आदि उपस्थित थे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button