समाज सेवा में प्रेरणास्रोत बनीं नूपुर अग्निहोत्री को चमोली पुलिस ने किया सम्मानित

देहरादून। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने वाली दिल्ली निवासी समाजसेवी नूपुर अग्निहोत्री, (गुरु कृपा एंटरप्राइज) को आज चमोली पुलिस ने सम्मानित किया। अग्निहोत्री अपने परिवार के साथ श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचीं, जहां थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने पुलिस प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि अग्निहोत्री पिछले कई महीनों से उत्तराखंड पुलिस और जरूरतमंद लोगों के बीच “रोशनी बांटने की पहल” के तहत कार्य कर रही हैं। इस अभियान में वे लगातार पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों को टॉर्च उपलब्ध कराकर उनकी सेवा और सुरक्षा कार्यों में सहयोग कर रही हैं।आज बद्रीनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने एक बार फिर अपनी समाजसेवी भावना को आगे बढ़ाते हुए बद्रीनाथ पुलिस टीम को स्मॉल पॉकेट टॉर्च प्रदान किए, जिससे रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को सहायता मिल सकेगी।
बद्रीनाथ के थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने कहा कि नूपुर अग्निहोत्री जैसे समाजसेवी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।समाज की भलाई के लिए बिना किसी स्वार्थ के किया गया यह कार्य वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर पुलिस टीम के साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने नूपुर अग्निहोत्री के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की।अग्निहोत्री ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है। मैं आगे भी जरूरतमंदों और समाज की सेवा में अपना योगदान देती रहूंगी।
