Uttarakhandउत्तराखंडपरीक्षा कार्यक्रमरोजगार
उपभोक्ता फोरम में अध्यक्ष और सदस्यों की भर्ती को विज्ञप्ति जारी, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य और जिला उपभोक्ताओं फोरम में रिक्त अध्यक्ष और सदस्यों के पदों पर भी पहली बार भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विधिवत विज्ञप्ति जारी कर दी है। हाइकोर्ट के आदेश पर आयोग ने तय समय से पहले विज्ञप्ति जारी कर समय पर परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया है। इधर, सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट की दखल के बाद देश।के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी फोरम के रिक्त पदों पर परिक्षा के माध्यम से भर्ती होगी। खास बात यह है कि रिटायर्ड जज भी फोरम के अध्यक्ष और राज्य सदस्यों के लिए परीक्षा देंगे। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि समय पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। अब समय पर परीक्षा भी संपन्न कर दी जाएगी।इसके लिए आयोग ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। देखिए आयोग की विज्ञप्ति…….