Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारीपुलिससरकार का फैसला

उत्तराखंड में आज लग सकती नए डीजीपी के नाम पर मुहर, इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड में आज नए पुलिस मुखिया यानी डीजीपी के नाम पर तस्वीर साफ हो सकती है। कल यानी 30 नवम्बर को वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार सेवा निवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में सरकार आज नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगा सकती है। हालांकि नया डीजीपी फिलहाल जरूरी औपचारिकता पूरी होने तक कार्यवाहक रहेंगे। सोशल मीडिया से लेकर शासन और पुलिस महकमे में नए डीजीपी के अलग अलग नामों पर चर्चा चल रही हैं। जानते हैं कि कौन राज्य के 12वें डीजीपी की शपथ लेगा।

(आईपीएस दीपम सेठ)

उत्तराखंड में राज्य गठन 2000 से अब तक 11 डीजीपी बन चुके हैं। वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार 11वें डीजीपी हैं। उनके बाद राज्य में 12वें डीजीपी को जिम्मेदारी मिलनी है। 30 नवम्बर 2023 को कल वर्तमान डीजीपी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पहले उनके कार्यकाल विस्तार की चर्चाएं थी। लेकिन सरकार ने इसका प्रस्ताव नहीं भेजा। ऐसे में वह कल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके बाद राज्य का नया डीजीपी कौन बनेगा, इसकी चर्चाएं अशोक कुमार के बनने के बाद से चल रही हैं। क्योंकि 1989 बैच के अशोक कुमार के बाद सीधे 1995 और 1996 बैच के आईपीएस इसके लिए अहर्ता रखते हैं। इस बीच में उत्तराखंड कैडर में कोई आईपीएस राज्य में तैनात नहीं हैं। हालांकि उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड कैडर के तीन वरिष्ठ आईपीएस जरूर हैं। लेकिन वह राज्य बनने के बाद से उत्तरप्रदेश में ही जमे हुए हैं। उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य से उत्तराखंड में आना अब उनके लिए उचित नहीं है। इसके अलावा डीओपीटी ने पहली बार छोटे और पहाड़ी राज्यों में डीजीपी बनने की पात्रता में शिथिलता लायी है। पहले 30 साल की नौकरी वाले सीधी भर्ती के आईपीएस को डीजीपी बनने के लिए योग्य मना जाता था। लेकिन इस बार डीओपीटी ने इस मानक को कम कर 25 साल की नौकरी वाले आईपीएस को अहर्ता में शामिल कर दिया है। इससे राज्य में करीब 7 आईपीएस इस श्रेणी में आते हैं। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इनका प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया। इन नामों पर फिलहाल निर्णय न होने पर अब अटकलें लगाई जा रही कि सरकार आज या कल नए कार्यवाहक डीजीपी के नाम की घोषणा कर सकती है।

इसके लिए फिलहाल आईपीएस अभिनव कुमार, दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद का नाम सबसे ज़्यादा चर्चाओं में है। इनमें अभिनव कुमार के नाम की चर्चा इसलिये ज्यादा है कि वह सरकार के करीब और भरोसेमंद अफसरों में शामिल हैं। जबकि आईपीएस दीपम सेठ के आईटीबीपी में डेपुटेशन पर होने कारण और पीवीके प्रसाद को दूसरे कारणों से जिम्मेदारी न मिलने पर पूरी संभावना है कि आईपीएस अभिनव कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। हालांकि सरकार अंतिम क्षण में कुछ अलग निर्णय भी ले सकती है। लेकिन सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू में व्यस्त होने के कारण आज या कल उत्तराखंड को नया डीजीपी मिल सकता है। इसकी प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button