Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारीसामाजिक

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन में विनोद नौटियाल अध्यक्ष, डॉ मनोज रावत प्रांत मंत्री, अमित भट्ट को विधि आयाम की जिम्मेदारी

देहरादून। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बसंत कार्बेट रिसोर्ट ढेला रामनगर (नैनीताल) में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश की उपस्थिति में प्रांत कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में विनोद नौटियाल, डॉ मनोज रावत को प्रांत संगठन मंत्री तथा अमित भट्ट को विधि आयाम की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में राजपाल नेगी (पूर्व सैन्य अधिकारी) को प्रदेश मंत्री के रूप में आधिकारिक घोषणा की गई।

बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष विनोद नौटियाल के द्वारा निम्न कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह गंगवार, माधव प्रसाद जोशी, कैलाश बहुगुणा प्रदेश कोषाध्यक्ष, राजेश मंजखोला प्रदेश सह मंत्री, अमित भट्ट प्रांत विधि आयाम प्रमुख, सुभाषिनी द्विवेदी प्रदेश महिला आयाम प्रमुख , सुरेश चन्द्र प्रदेश रोजगार सृजन प्रमुख, सह रोजगार सृजन प्रमुख प्रकाश पाटनी, डॉ दिनेश कुमार सिंह, प्रांत पर्यावरण प्रमुख, प्रांत प्रचार आयाम प्रमुख , कार्यकारिणी सदस्य,प्रो सुनील कुमार सक्सेना, सुनील बहुखंडी, (पूर्व सैनिक) कान्ती बल्लव जोशी, पंकज शर्मा,चंचल पपोला,कुमारी, प्रीति धीर, हरि शंकर सैनी, चिरंजीवी लाल, दुर्गा देवी।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की हमें कानून का पालन किसी भय से नहीं अपितु स्वेच्छा से अपना राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करते हुए कानून का पालन करना चाहिए। हमें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पहचान जनहित के कार्य करने के उपरांत बनानी चाहिए, यदि हमारे संगठन स्थापना के संबंध में अधिकारी व आम जनता जाने तो इससे अधिकारी हमारे द्वारा उठाए गए समस्या का निराकरण करेंगे । वह जिससे जनता का हित होगा, उन्होंने कहा पूरे विश्व में अकेला संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत है जो शत प्रतिशत आम जनता के लाभ के लिए काम कर रहा है।
क्षेत्र संगठन मंत्री लाखन सिंह द्वारा अग्रिम कार्यक्रमों के रूप में बताया गया 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा, हरेला दिवस भी धूमधाम से मनाया जाएगा, सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने जिले में न्यूनतम 50 परिवारों को संकल्प दिलाना है कि वह पर्यावरण की रक्षा करेंगे ,वह वृक्षारोपण के साथ-साथ उनको जीवित रखने के लिए वर्ष भर कार्य करते रहेंगे। लाखन सिंह जी ने कहा अगस्त सितंबर ,2025 माह में अपने प्रांत का सदस्यता अभियान चलाने के लिए समय भी निर्धारित किया गया। प्रदेश में इन दो माह में लगभग 2000 सदस्यों को बनाया जाएगा।जुलाई माह में ही प्रदेश का जिलों के महिला सम्मेलन कराए जाएंगे क्योंकि अधिकतर ग्राहक महिलाएं होती हैं।

प्रदेश अध्यक्ष विनोद नौटियाल ने का कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पूर्व की कार्यकारिणी ने बहुत अच्छा कार्य किया हुआ उन्होंने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया पूर्व अध्यक्ष के संबंध में उन्होंने कहा कि वह एक प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य और प्रोफेसर हैं संपूर्ण देश में उनके कार्यक्रम लगते रहते हैं जिस कारण वह बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए हरिशंकर सैनी संगठन मंत्री के रूप में बहुत अच्छा कार्य किया गया। नौटियाल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी में आपसी सहयोग से निर्धारित लक्षण को प्राप्त करते हुए प्रदेश में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अथक प्रयास करेगी। नौटियाल ने यह संकल्प देते हुए सितंबर एवं अक्टूबर 2025 में उत्तराखंड प्रांत में 2 हजार से ज्यादा ग्राहकों की सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए हमें जिला नगर कार्यकारिणी का गठन करना पड़ेगा वह प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता का लक्ष्य देना पड़ेगा। खंड सेवा प्रमुख शिवेंद्र रावत ,विद्यार्थी कार्यकर्ता हिमांशु जोशी का अभिनंदन किया गया । बैठक के अंत में कार्यक्रम में अपने प्रतिष्ठान का विशेष सहयोग स्वरूप रिसोर्ट के मालिक इंद्र रावत को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button