Uttarakhandउत्तराखंडदावापर्यटन

बॉर्डर क्षेत्र के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा मोटर बाईकिंग इवेंट एमबीटी

देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने आज बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार से स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मोटर बाईक चैलेंज प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया तथा मोटर बाईक / साईकिल्स प्रतिभागियों को बदरी विशाल का ध्वज प्रदान कर माणा पास हेतु रवाना करवाया।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री बदरीनाथ धाम स्थित माणा रोड के निकट जीएमवीएन देवलोक परिसर में मोटर बाईकिंग इवेंट एमबीटी प्रतियोगियों को भी संबोधित कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जहा पर्यटन तीर्थाटन को बल मिलेगा वही बार्डर टूरिज्म को भी बढावा मिलेगा उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का हौसला भी बढाया संबोधन कार्यक्रम में विधायक कपकोट सुरेश गड़िया एवं बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोटर बाईक प्रतियोगिता में‌ शामिल प्रतिभागी, क्षेत्रीय जनमानस, आईटीबीपी के जवान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
आज 26 सितंबर से शुरू हुई हिमालयन हाई एल्टीट्यूड एमबीटी प्रतियोगिता का 28 सितंबर को समापन होगा सायकिल सवार लगभग लगभग 120 किमी दूरी तय करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शायंकाल को भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन‌ किये मंदिर में दर्शन के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया बड़ी संख्या में मोटर बाईक इवेंट प्रतिभागी भी भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे।

इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, बीकेटीसी पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल,पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, ग्राम पंचायत प्रधान पीतांबर मोल्फा,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी बीकेटीसी पूर्व सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,स्की एसोसिएशन अध्यक्ष अजय भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,अजीत भंडारी, योगंबर नेगी, कुलदीप नेगी, विकास सनवाल,हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button