
देहरादून। पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में रविवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कार्यरत आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार को गौरवशाली छात्र के रूप में सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल परमार ने जानकारी दी कि पंवार वर्ष 1992 में इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। छात्र जीवन में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पार्लियामेंट क्विज प्रतियोगिता में भी विद्यालय का नाम रोशन किया था। समारोह में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पंवार ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का पालन और ज्ञानवर्धक पत्र-पत्रिकाओं का नियमित अध्ययन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरणा दी और कहा कि इस विद्यालय से निकले अनेक छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देकर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार को विद्यालय पत्रिका ‘कीर्ति स्मारिका’, स्मृति चिन्ह एवं मेमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया। वहीं शैलेश मटियानी एवं गवर्नर अवार्ड से सम्मानित शिक्षक शैलेन्द्र नौटियाल ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र दीपेन्द्र पंवार, अजीत पाल सिंह पंवार, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, प्रभाकर सेमवाल, गिरीश असवाल, उपेन्द्र भण्डारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं तथा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।