Uttarakhandउत्तराखंडदावा

उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य की 14 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

देहरादून। उत्तरकाशी में जिला पंचायत चुनाव 2025 के आरक्षण को लेकर सीटों की क्षेत्रवार सूची जारी हो गई है। जिला पंचायत में 14 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी है। साथ ही ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी और प्रधानों की सीटों का भी निर्धारण हो गया है। आपत्ति से पहले जारी सीटों से जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख और प्रधान पद की तैयारी कर रहे भावी जनप्रतिनिधियों को जोर का झटका धीरे से लगा है। जबकि कुछ सीटों में बदलाव को लेकर लोबिंग शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने देर रात जिले में पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और प्रधान पद पर आरक्षण की सूची जारी की है। जिले के कुल 28 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण का निर्धारण करते हुए अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला तथा सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आरक्षित सीटों का विवरण स्पष्ट किया गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी की ओर से जारी सूची में 14 सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें से 6 अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए तथा 4 सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए हैं। इसके अलावा 4 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 3 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और शेष 7 सीटें सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) वर्ग के लिए रखी गई हैं।

आरक्षित सीटों का विवरण

जिलेए अनुसूचित जाति महिला गजौली (बणगांव), स्याल्ड (डुंडा), इंद्रा (जोशियाड़ा), मत (भटियाणी), मालरी (बरसाली), पालीगांव (डुंडा) अनुसूचित जाति (सामान्य) नेलांग (भण्डारसू), वाडीध (कुंजार), रामा, झटाड़ी (आराकोट) अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हुड्डोली, तुनाल्का, न्यालंग (गणाणा), जैर अन्य पिछड़ा वर्ग (सामान्य) कांशरी (भाटा), धाराली महिला (सामान्य) खालसी (डिवली), नेलतली, महरगांव (तुमराड़ी), गाजोली अनारक्षित (सामान्य) स्याल, फुल (पुजारगांव धानारी), मंकोली, धारकोट (स्योली), दंगी (मिटावली), मानपुर, भंकोली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button