देहरादून। राजधानी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए का अभियान जारी है। आज एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर टीम ने चालांग गांव के पास करीब 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भी जल्द एमडीडीए कार्रवाई की रणनीति बना रहा है।
देहरादून शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज एमडीडीए की टीम ने सहस्त्रधारा रोड़ चालंग गांव में प्रॉपर्टी डीलर पंकज बिजल्वाण के द्वारा करीब 10 बीघा में अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान एवं सुपरवाइजर मान सिंह की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त मुकेश कुमार द्वारा राजपुर रोड निकट शाही मंदिर में स्वीकृत नक्शे से विचलन करते हुए आवसीय निर्माण किया जा रहा था। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार आज उक्त निर्माण को भी सील किया गया। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि अवैध निर्माणों के मामलों में त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर को सुव्यवस्थित बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।