गंगोत्री धाम में युवा समिति के मयंक सेमवाल अध्यक्ष और नीरज सेमवाल सचिव बने
देहरादून। गंगोत्री धाम में श्री पांच मंदिर समिति एवं श्री गंगा पुरोहित सभा की अध्यक्षता में श्री पांच युवा समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से मयंक सेमवाल को अध्यक्ष एवं नीरज सेमवाल को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान युवा समिति ने धाम के विकास को लेकर बढ़ चढ़कर जिम्मेदारी निभाने का निर्णय लिया गया।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के साथ युवाओं ने भी गंगोत्री के विकास को लेकर जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए युवा समिति का गठन किया गया है।युवा समिति गठन करने का मुख्य उद्देश्य माँ गंगा की स्वच्छता, पवित्रता के प्रति सभी को जागरूक करना है। साथ ही गंगोत्री धाम में तामसिक भोजन , मांस मदिरा जैसे मादक पदार्थों पर रोक लगाना है। इसके अलावा यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर भी युवा मंच महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने की बात कही। युवा कार्यकारिणी में मयंक सेमवाल अध्यक्ष एवं नीरज सेमवाल सचिव बनाए गए। इनके अलावा उपाध्यक्ष अभिषेक सेमवाल, उमाकांत सेमवाल, सह सचिव सुमित सेमवाल, कोषाध्यक्ष विवेक सेमवाल, मीडिया प्रभारी रजत सेमवाल, संभव सेमवाल, संयोजक राजन सेमवाल ,विजय प्रकाश सेमवाल, सलाहकार कपिल, हरीश, मनीष लीगल ऐडवाइजर ईशान सेमवाल सर्वसहमति से चुने गए।