Uttarakhandअपराधउत्तराखंडदावा

उत्तराखंड से 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार

देहरादून। शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को चमोली पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह आरोपी एक वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की सटीक रणनीति और निरन्तर मॉनिटरिंग के चलते यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।

जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 2024 को कर्णप्रयाग निवासी विपिन नौटियाल ने कोतवाली कर्णप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से ₹27,23,000/- की ठगी की है। इस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 31/2024, धारा 318(4) BNS बनाम अज्ञात दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी की रकम चार अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। खाताधारकों की पहचान कर पुलिस ने दबिश देना शुरू किया। अब तक की कार्रवाई में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जा चुका है। दो अन्य आरोपियों पर धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

मुख्य आरोपी रंगपरिया चिराग कुमार (27 वर्ष), पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी इंदिरा गरीबनगर, थाना बापूनगर, अहमदाबाद (गुजरात) फरार चल रहा था। सर्विलांस सैल और मुखबिर की मदद से पुलिस ने अहमदाबाद में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर चमोली लाकर 30 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह गुसाई (चौकी प्रभारी गौचर), हे0कॉ0 दीवान सिंह, कॉ0 आशुतोष तिवारी, कॉ0 राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सैल चमोली)का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button