उत्तराखंडचुनाव में जीत

देहरादून बार एसोसिएशन के लगातार नौवीं बार अध्यक्ष बने मनमोहन कंडवाल, मनाया जश्न

देहरादून। उत्तराखंड की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन देहरादून बार में 9वीं बार वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल अध्यक्ष बने। हर दिल अजीज , मधुर व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कंडवाल को लगातार जीत मिलने पर समर्थक अधिवक्ताओं ने खुशी मनाई।

देहरादून बार एसोसिएशन को लेकर कुछ दिनों से चुनावी सरगर्मी चल रही थी। कल अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए मतदान हुआ। कोरोना काल के दो साल बाद देहरादून बार एसोसिएशन के मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए। सुबह नौ बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 4:30 बजे खत्म हुई। इसके बाद रात करीब 8:30 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई जो देर रात तक चली। अध्यक्ष पद पर मनमोहन कंडवाल को 1264 जबकि दूसरे नंबर पर रहे रंजन सोलंकी को 654 वोट ही मिले। आलोक घिल्डियाल को महज 254 मत पड़े। सचिव पद पर अनिल शर्मा कुकरेती को 1178 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश टी पाल को 649 वोट से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर भानू प्रताप सिसोदिया 597, संयुक्त सचिव पद पर कपिल अरोरा 724, लाइब्रेरियन पद पर सुभाष परमार 1013, ऑडिटर पद पर ललित भंडारी 1105 वोट पाकर विजयी हुए। कार्यकारिणी सदस्य 3प्लस महिला एक्जीक्यूटिव में निशा रावत, पुरुष में सुभाष बहुगुणा, 5प्लस में मधु नेगी, 7प्लस में दीपक त्यागी और 10प्लस में राहुल अमोली ने जीत हासिल की। चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button