उत्तराखंड में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वखोर अफसर को यहां से किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड सीबीआई ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने लम्बे समय से एक कारोबारी को रिश्वत के लिए परेशान कर रहे रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक को लालकुआं से गिरफ्तार किया है। आरोपी कारोबारी से प्रति नग यानी बिल्टी 300 से 500 रुपये की डिमांड कर रहा था। आज करीब 7 हजार रिश्वत लेते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई टीम आरोपी को कल दून सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी।
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर आज सीबीआई की टीम ने छापा मारा। यहां सीबीआई को लम्बे समय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) की टीम ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पर छापा मारा। इस दौरान वाणिज्य अधीक्षक को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार बरेली निवासी एक व्यापारी ने गत दिवस सीबीआई में रिश्वखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से ट्रेन में माल बुकिंग के दौरान वाणिज्य अधीक्षक द्वारा अक्सर रिश्वत की मांग की जाती है।आज हावड़ा ट्रेन में माल बुकिंग की एवज में वाणिज्य अधीक्षक राजेन्द्र सिंह तोमर को 7000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अफसरों ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मेल पर लालकुआं रेलवे वाणिज्य अधीक्षक के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच इंस्पेक्टर एमएन चौधरी ने की तो मामला सही पाया गया। इस दौरान आरोपी ने सीबीआई को रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी। इसके बाद सीबीआई की टीम ने यहां कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने आरोपी के दफ्तर, घर पर भी छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। इस मामले की विस्तृत जांच को इंस्पेक्टर सुनील कुमार लखेड़ा को जांच अधिकारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर लखेड़ा के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई की है।