Uttarakhandउत्तराखंडगाज गिरीदावापुलिस

वीडियो…उधमसिंहनगर पुलिस में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर थानेदार और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, पूरी चौकी लाइन हाजिर

देहरादून। जनपद में एक बार फिर पुलिस महकमे में लापरवाही के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली आईटीआई क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी मृतक सुखवन्त सिंह पुत्र तेजा सिंह से जुड़े प्रकरण में गंभीर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया, जबकि चौकी पैगा पर तैनात पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

 

 

मामले की जांच में यह पाया गया कि प्रकरण के निस्तारण में संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपेक्षित संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा नहीं बरती गई। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षक ना०पु० कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई) तथा उपनिरीक्षक ना०पु० प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई) के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर तैनात चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। लाइन हाजिर किए गए कर्मचारियों में उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, अ0उ0नि0 सोमवीर सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह (327), दिनेश तिवारी (690), मु0आरक्षी शेखर बनकोटी (154), आरक्षी सुरेश चन्द्र (501), योगेश चौधरी (392), राजेन्द्र गिरी (60), दीपक प्रसाद (298) एवं संजय कुमार (159) शामिल हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि पुलिस कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता या गैर-जिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित, निष्पक्ष और संवेदनशील कार्रवाई पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में जवाबदेही तय करने और आम जनता के विश्वास को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button