एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, हल्द्वानी में 12 लाख की चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए टीम ने डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से करीब 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में कीमत लगभग ₹12 लाख बताई जा रही है।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर नारायण सिंह परगई (58 वर्ष), पुत्र हरकिशन परगई, निवासी ग्राम कुकना (तहसील ओखलकांडा, जनपद नैनीताल) हाल निवासी जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी ने बताया कि वह यह चरस चंपावत के नौलिया गांव से खरीदकर लाया था, जिसे वह मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था।
अभियुक्त पहले भी चरस तस्करी के एक मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा यह अवैध धंधा शुरू कर दिया था। एसटीएफ टीम की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स सप्लायरों के नामों का खुलासा हुआ है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियुक्त के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।
‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत सख्त कार्रवाई
माननीय मुख्यमंत्री ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने एंटी नार्कोटिक्स यूनिट को लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।सीओ परवेज अली के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।
🔹 बरामदगी का विवरण
- अवैध चरस: 2 किलो 20 ग्राम
- अनुमानित मूल्य: ₹12 लाख (लगभग)
यहां करें शिकायत दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने कहा कि जनता नशे से दूर रहे और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर नशा तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल न हों। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”किसी भी सूचना के लिए नागरिक सीधे एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क कर सकते हैं —📞 0135-2656202, 9412029536
