Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकपुलिस

दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के तहत शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण

देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान” के तहत दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बिधौली क्षेत्र स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण कर 17 छात्र-छात्राओं का ड्रग्स किट से रैंडम यूरिन टेस्ट किया। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

पुलिस ने बताया कि संस्थान में प्रवेश के समय सभी छात्र-छात्राओं से ड्रग्स परीक्षण हेतु सहमति पत्र/शपथ पत्र भरवाया गया था। इसी क्रम में यह निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया।

दून पुलिस का स्पष्ट संदेश जो छात्र नशे की गिरफ्त में आएंगे, उन्हें सुधार का अवसर दिया जाएगा, लेकिन नशा नहीं छोड़ा तो सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के हॉस्टल, पीजी, छात्र-आवागमन वाले स्थानों और दुकानों पर नशे से संबंधित गतिविधियों की सतत जांच करें। पुलिस ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में अन्य शिक्षण संस्थानों में भी औचक निरीक्षण की कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, तहसीलदार विकासनगर, एडीशनल सीएमओ, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चिकित्सक एवं लैब तकनीशियन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button