Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकसुविधा

मोरी में करोड़ों रूपये से बने बिजली सब स्टेशन पर लटके ताले, लोगों में भारी आक्रोश

देहरादून। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी के शिविर मेंउपभोक्ताओं ने पंचंगाई क्षेत्र के 65 गांव के लिए करोड़ों रुपये से बने गैच्वान गांव सब स्टेशन पर ताले लटकने का मामला उठाया। उपभोक्ता ने कहा कि सब स्टेशन शुरू न होने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। सब स्टेशन चालू न होने से फीडर लम्बा होने के कारण लाइन लॉस के साथ ही बड़े फॉल्ट से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है। इस दौरान बिल, नए कनेक्शन, विद्युत पोल, लाइन शिफ्टिंग समेत अन्य सुविधाओं को लेकर 31 शिकायतें दर्ज हुई।

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी के द्वारा मोरी के सीमांत गांव जखोल गांव में बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिविर आयोजित किया। शिविर में बिजली उपभोक्ताओं ने पिछले कई साल से बंद पड़े गैच्वांण गांव (सांकरी) सब स्टेशन को शुरू कराने की मांग की है। कहा कि करोड़ों खर्च करने के बाद एक व्यक्ति द्वारा सब स्टेशन को शुरू न कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान मंच के तकनीकी सदस्य भूपेंद्र सिंह कनेरी और उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट ने विभाग को उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए जल्द विवाद सुलझाने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं को भरोसा दिया कि सुचारू विद्युत आपूर्ति को देखते हुए प्रकरण माननीय आयोग के संज्ञान में लाया जाएगा। ताकि समस्या का समाधान निकल सके। इस दौरान उपभोक्ताओं ने नए कनेक्शन देने, सेब, आलू आदि के बागीचों में बने घरों में कनेक्शन देने तथा लाइन बिछाने, दूर दूर तक बने घरों को दी गई सर्विस कनेक्शन को नजदीकी पोल से देने तथा गांव में जीर्ण शीर्ण विद्युत पोल बदलने तथा घरों के ऊपर खतरा बन रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने कराने का अनुरोध मंच से किया। मंच ने विभाग को पोल, लाइन शिफ्टिंग को नियमानुसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान 21 लोगों ने बिल, 4 लोगों ने नए कनेक्शन देने तथा 7 ने संयोजन को नजदीकी पोल से देने तथा जर्जर लाइन बदलने की शिकायत दर्ज की। इस दौरान गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह रावत, निवर्तमान ग्राम प्रधान विनोद सिंह, भगत सिंह रावत, शिव प्रकाश नौटियाल, हरि सिंह, गुलाब सिंह, गोपीचंद सिंह, प्रताप सिंह आदि ने बिजली की आपूर्ति, गुणवत्ता और सेवा से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई। इस मौके पर अधिशासी अभियंता धर्म सिंह , एसडीओ मीनाक्षी चौहान ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिया कि मंच के समक्ष दर्ज शिकायतों का त्वरित निदान किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में बिजली के पोल, लाइन शिफ्टिंग को भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वविभाग ने भरोसा दिया कि क्षेत्र के धारा, सुनकुंडी, पांव, सातुड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, कासला, लिवाड़ी आदि गांव की बिजली समस्याओं को बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button