उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि किशोर भट्ट ने कराया गेस्ट टीचरों का धरना समाप्त
देहरादून। राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय में आठ दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित गेस्ट टीचर्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया है। भाजपा नेता और सीएम के पूर्व पीआरओ किशोर भट्ट ने सीएम प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया है।
गौरतलब है कि पिछले आठ दिन से शिक्षा निदेशालय में अपनी नियुक्ति के बाबत आंदोलन कर रहे गेस्ट टीचर्स ने सीएम धामी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। आज धरना स्थल पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे पूर्व पीआरओ किशोर भट्ट ने विधिवत धरना समाप्त कराया। इस सम्बंध में गेस्ट टीचर्स संघ ने विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने गेस्ट टीचर्स के आंदोलन पर कड़ा रुख अपनाते हुए समस्त मुख्य शिक्षाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बोर्ड परीक्षा व पढ़ाई में हो रहे व्यवधान का विशेष तौर पर जिक्र किया था। जिससे गेस्ट टीचर्स भी अपनी नौकरी को लेकर चिंतित थे। आज मुख्यमंत्री का भरोसा मिलते ही गेस्ट टीचर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के साथ शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है कि आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर इसका जीओ जारी कर दिया जाएगा। साथ ही शासन स्तर पर जो नियुक्ति में त्रुटियां हैं उसके लिए अगर अतिथि शिक्षक विद्यालय की शरण लेंगे तो वहां पर सरकार द्वारा मजबूती से अतिथि शिक्षकों की पैरवी की जा जाएगी। आज अतिथि शिक्षक कैबिनेट बैठक में उनके लिए निर्णय न लिए जाने से आहत जरूर नजर आ रहे थे, मगर देर शाम मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद समस्त अतिथि शिक्षक आश्वस्त नजर आए कि अब उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता नजर आ रहा है। जिसके चलते उन्होंने पिछले 8 दिनों से चले आ रहा अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।