Uttarakhandउत्तराखंडपुलिस

काशीपुर निवासी किसान की हल्द्वानी में आत्महत्या, मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

देहरादून। ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी एक किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत संवेदनशीलता से लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि इस दुखद घटना से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।मुख्यमंत्री धामी ने इस प्रकरण को लेकर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन एवं पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा की है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी और किसी भी प्रकार की चूक या अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button