श्री बद्रीनाथ धाम में संयुक्त सुरक्षा ड्रिल, आर्मी और पुलिस का बेहतरीन तालमेल

देहरादून। आगामी यात्रा सीज़न और सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जनपद चमोली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग एवं संयुक्त सुरक्षा ड्रिल संचालित की गई।

इस अभियान के तहत थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस, बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) टीम, मंदिर समिति, और माणा में तैनात भारतीय सेना की 07 असम यूनिट ने श्री बद्रीनाथ धाम परिसर में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग और सुरक्षा अभ्यास किया। अभियान के दौरान मंदिर परिसर, श्रद्धालु प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, यात्री प्रतीक्षालय एवं आसपास के मार्गों का गहन निरीक्षण किया गया। BDS टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से मंदिर क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से की जांच की। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी गई।

इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों पुलिस, बीडीएस टीम, सेना एवं मंदिर समिति के बीच तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना था, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।चेकिंग के दौरान संदिग्ध बैगों, वाहनों एवं वस्तुओं की सावधानीपूर्वक जांच की गई। अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों, वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी और उनसे अनुरोध किया कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
