Uttarakhandआयोग का निर्णयउत्तराखंडपरीक्षा परिणाम
उत्तराखंड में 865 युवाओं को नौकरी का तोहफा, 30 को करना पड़ेगा इंतजार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 865 युवाओं की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी है। जबकि 30 युवाओं के दस्तावेजों में कमी के चलते परिणाम रोक दिया है। आयोग ने सभी चयनित युवाओं की सूची वेबसाइट में जारी कर दी हैं। देखिए आयोग की वेबसाइट में पूरी सूची….