Uttarakhandआपदाउत्तराखंडदेश-विदेश

सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू को अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ पहुंचे, बचाव कार्य तेज

देहरादून। दुनियाभर में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो अर्नोल्ड डिक्स भी सिलक्यारा पहुंच गये हैं। यहां प्रो डिक्स ने सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव कार्य के लिए देश-विदेश की तकनीकी, विशेषज्ञ और मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। सरकार का मसकद श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना है। इसमें किसी तरह की अड़चने नहीं आने दी जाएगी।

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ सिलक्यारा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी बचाव कार्य के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि इंटरनेशनल टनलिंग एंड स्पेस एसोसिएशन( जिनेवा) के अध्यक्ष प्रो अर्नोल्ड डिक्स सिलक्यारा पहुंच गए हैं। प्रो डिक्स भूमिगत सुरंग और परिवहन के बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञता रखते हैं। सुरंग निर्माण में जोखिम से निपटने के अलावा तकनीकी सुरक्षा में वह दुनिया के विशेषज्ञों में अग्रणी हैं। आज सिलक्यारा सुरंग पहुंचते ही प्रो डिक्स ने सुरंग के भीतर और बाहर का मौका मुआयना कर यहां पहले से काम कर रहे विशेषज्ञों से बचाव के बेहतर उपायों पर विस्तृत चर्चा की। प्रो डिक्स ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button