देहरादून। एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने एसओ प्रेमनगर की जिम्मेदारी दरोगा मनोज नैनवाल को सौंपी है। नैनवाल सीनियर दरोगा हैं और देहरादून के पंडितवाड़ी, एसएसआई ऋषिकेश, विकासनगर, पटेलनगर समेत कई थाना और कोतवाली में तैनात रह चुके हैं। इधर, प्रेमनगर से कुलदीप पंत को पुलिस लाइन भेजा दिया है। पंत को लेकर लम्बे समय से कुछ शिकायतें मिल रही थी। इधर, जल्द कुछ और थानेदार, चौकी इंचार्ज के भी तबादला हो सकते हैं।