उत्तराखंड में ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन के क्षेत्र में 19385 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेंगे उद्योगपति
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से 19385 करोड रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड रुपए तथा 9 अन्य नामी कम्पनियों ने 4385 करोड़ की योजनाओं का करार किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योगपतियों को दिसम्बर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया है।
उत्तराखंड सरकार की तरफ से आज नई दिल्ली में दिसम्बर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर रोड शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में 10 बड़े ग्रुप और कम्पनियों ने राज्य में काम करने की सहमति दी है। इनमें से जिंदल ग्रुप की नियो एनर्जी ने 15000 करोड़ का निवेश करने का करार किया है। यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप फ़ूड प्रोसेसिंग में , डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इलोक्ट्रॉनिक विनिर्माण तथा रेडिशन ग्रुप ने होटल व रिसोर्ट में ओबरोय ग्रुप , एसएलएम जी ने वेलनेस में, कोमयूस्म, टिडब्ल्यूआई, बीएसएस आदि कम्पनियों ने कुल 4385 करोड़ रुपये स्थापित होने वाले उद्योगों पर खर्च करने का करार किया है। इस अवसर पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम विनय शंकर पांडे, डॉ आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा तथा एमओयू किये जाने वाले संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे ।