उत्तराखंड में कल मुख्यमंत्री देहरादून से करेंगे बीज बम अभियान का शुभारंभ, जिलों को दिए यह निर्देश
![](https://currentnewsuk.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220708-WA0024-780x470.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड में हरेला पर्व से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे राज्य में वर्चुअल माध्यम से 9 जुलाई यानी कल बीज बम अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से इसका विधिवत उद्घाटन होगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को भी ऑनलाइन जुड़कर जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
राज्य में मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने के लिये “हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाडी” द्वारा वर्ष 2017 से उत्तराखंड में ” बीजबम अभियान” चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में इसकी शुरुआत होने बाद यह आज देश के 18 राज्यो मे विस्तार पा चुका है। बीज बम अभियान से ज्यादा से आम जन मानस को जोड़ने के लिये वर्ष 2019 से हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता आ रहा हैै। अभियान के प्रणेता द्वाारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि कल 9 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस वर्ष के बीजबम अभियान सप्ताह शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री कल प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में वर्चुअल माध्यम से पूरे राज्य में इसका शुभारंभ करेंगे। इस सम्बंध में राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियो को पत्र भेज कर आवश्यक रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं, पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ लाईव कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये पत्र प्रेषित किया गया है। बीजबम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यह अभियान 2017 को उत्तराकाशी से आरंभ किया गया है। अब हर वर्ष यह अभियान स्कूल और अन्य संस्थान, लोग, संगठन, महिला संगठन व स्वयमसेवी संस्थान तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं बीजबम अभियान को चलाते है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण का यह बहुत ही मुफीद व सरल तथा सस्ता तरीका है।