उत्तराखंडपुलिस

उत्तराखंड में महिला सिपाही ने लगाये थानेदार पर गंभीर आरोप, चौराहे पर रोते हुई कही ये बातें…..

देहरादून। उत्तराखंड की मित्र पुलिस में उत्पीड़न और मनमानी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। त्यूणी और गुप्तकाशी के बाद गत दिनों नैनीताल के कालाढूंगी में महिला सिपाही ने थानेदार पर गंभीर आरोप लागये हैं। चौराहे पर रोते हुई महिला सिपाही ने कहा कि उनका थानेदार उत्पीड़न कर रहा है। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल हुई है। इधर, एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि मामला गंभीर है, पूरे प्रकरण की जांच सीओ रामनगर विभा दीक्षित को सौंपी गई है।

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही पुलिस वाहन के सामने वर्दी पहने हुए रोते हुए थानेदार पर गंभीर आरोप लगा रही है। महिला सिपाही का कहना है कि उसका जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। ड्यूटी चार्ट में उसको हर बार नैनीताल रूट पर भेजा जा रहा है। जबकि उसके पति का भी जानबूझकर ट्रांसफर किया गया। महिला सिपाही कह रही कि सर से ऊपर पानी चला गया, ऐसे में वह अब चुप रहने वाली नहीं। पूरे मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी गई। वह उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है। बहरहाल मामला एसएसपी तक पहुंचा तो पूरे प्रकरण की जांच बिठा दी गई। अब सीओ की रिपोर्ट आने पर ही मामले में क्या कार्रवाई होगी, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button