अपराधउत्तराखंडचिंताजनक

सरकारी दफ्तर में कर्मचारी का शव फंदे पर लटका मिला, कलक्ट्रेट में सूचना सहायक के पद पर था कार्यरत

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक कर्मचारी ने अज्ञात कारणों के चलते कलक्ट्रेट दफ्तर में आत्महत्या कर ली। कर्मचारी डीएम दफ्तर में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलने पर कलक्ट्रेट स्टाफ और अफसरों में हड़कंप मचा है। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 2.10.2023 की रात्रि 11:30 बजे बासु सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी- सलेमपुर महदूद निकट सिद्धिविनायक मंदिर कॉलोनी हाल- इंजीनियर स्वान कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद हरिद्वार ने पुलिस को सूचना दी की कलेक्ट्रेट भवन कक्ष सं०- 222 में एक कर्मचारी ने रस्से से लटक कर फांसी लगा ली है। सूचना पर थाना सिडकुल पुलिस कलेक्ट्रेट भवन हरिद्वार पहुंची। जहां पर सूचना केंद्र में कर्मचारी फांसी पर लटका हुआ था। कमरे को खुलवाया गया तो सूचना केंद्र में तैनात कर्मचारी कमल कुमार पुत्र परागीलाल निवासी- रावली महदूद थाना- सिडकुल (सूचना सहायक) द्वारा पंखे से लटक कर फांसी लगा रखी थी। शव को रस्सी काटकर नीचे उतारा गया। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु शव को जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। पुलिस के अनुसार शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे आत्महत्या करने का जिम्मेदार स्वय को बताया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि सूचना सहायक ने फांसी क्यों लगाई, इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button