अपराधउत्तराखंडपुलिस

उत्तराखंड में सिपाही ने थाने में अवैध तमंचे से दाग दी फायर, दो सिपाही सस्पेंड, मुकदमा दर्ज,

देहरादून। उत्तराखंड के रायवाला थाना परिसर में एक सिपाही पर थाने में तमंचे पर डिस्को कर फायर झोंकने का आरोप है। सिपाही के अवैध तमंचे से चली गोली की आवाज एसएसपी तक पहुंची तो तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, इसी थाने में दूसरा सिपाही शराब के नशे में धुत्त मिलने पर सस्पेंड कर दिया है। गत दिवस ही रायवाला में नए थानेदार की तैनाती हुई है। ऐसे में इन दो घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग कई अलग अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

फिल्मी गाने में तमंचे पर डिस्को तो सबने सुना होगा। लेकिन यहां राजधानी के सबसे संवेदनशील थाना रायवाला में एक सिपाही ने पहले तो अवैध तमंचा रखा और बाद में थाने के परिसर में फायर दाग दी। गनीमत रही कि सिपाही की यब करतूत किसी की जान पर भारी नहीं पड़ी। रायवाला क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि सिपाही थाना परिसर में अवैध तमंचे पर डिस्को कर रहा था, उसी वक्त तमंचे से फायर हो गई। पुलिस भी इस फायर को एक्सीडेंटल बता रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सिपाही के पास अवैध तमंचा कहां से और कैसे आ गया। राज्य में पुलिस की वर्दी में अवैध तमंचा रखने का यह पहला मामला लगता है। हालांकि घटना की संवेदनशीलता को भांपते हुए डीआईजी/एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करवा लिया। लेकिन लम्बे समय से थाने का सिपाही तमंचा लेकर घूम रहा और थाने के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को भनक तक नहीं। खैर, उत्तराखंड पुलिस में सब जायज है। इसके अलावा इसी थाने का एक सिपाही शराब के नशे में धुत्त बताए जाने पर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों घटना पर एक ही दिन कार्रवाई हुई है। लेकिन घटना अलग अलग हुई या एक साथ हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

एसएसपी दफ्तर ने ये दी जानकारी

एसएसपी दफ्तर ने जरूर प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि आज दिनांक 09/09/23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रायवाला में नियुक्त कांस्टेबल आशीष कुमार द्वारा देशी तमंचे से आकस्मिक (एक्सीडेंटल) फायर करने पर तत्काल उक्त आरक्षी के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 204/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए तत्काल निलंबित किया गया। इसके अतिरिक्त थाना रायवाला में ही नियुक्त कांस्टेबल सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button