अपराधउत्तराखंडपुलिस

उत्तराखंड की राजधानी में बुजुर्ग बन रहे अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट, रिश्तों के भरोसे में लेकर अपराध को दे रहे अंजाम

देहरादून। उत्तराखंड में हरियाणा से आये तीन ठगों ने दो बुजुर्ग दम्पति को भरोसे में लेकर सोने के कीमती गहने ठग लिए। पुलिस ने सूचना पर तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास ठगी किए गए गहने भी बरामद हो गए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को गुडवर्क पर पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

उत्तराखंड की राजधानी अपराधियों की शरणस्थली बन रही है। नित नये अपराध घटित होने से आम लोगों में दहशत है। ताजा मामला कोतवाली पटेलनगर में गहने ठगी से जुड़ा है। यहां पुलिस ने बुजुर्ग महिला से हुई धोखाधड़ी और चोरी का खुलासा कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से चोरी की गयी 02 पीली धातु की अँगुठी, 02 पीली धातु के कगंन (चूडियाँ), 02 पीली धातु की चैन व घटना में प्रयुक्त एक वाहन एचआर-31-एच-9002 बुलेरो सफेद रंग की कार बरामद की है।

हरियाणा के ठगों ने ऐसे वारदात को दिया अंजाम

पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्या भूषण नेगी ने बताया कि दिनांक 08/09/2023 को थाना पटेलनगर पर वादिनी बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल चड्ढा निवासी 239 पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान के सामने कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पत्र में कहा कि दिनांक 08-09-2023 को सुबह लगभग 11.00 बजे मैं और मेरे पति  जोगिन्दर पाल चट्टा अपने निवास जो कि 239 पटेल नगर पूर्वी रामलीला मैदान के सामने अपने घर पर मौजूद थे। एक अज्ञात व्यक्ति चढ़ा जी का पता पूछते हुए हमारे घर आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया। बोला कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है जो किराए पर दे रखी है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है। वह कनाडा में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है। वह आभूषणों के डिज़ाइन अपनी माता जी को दिखाना चाहता है। कहा कि उसकी माता जी बाहर से आ रही है, उनको आप देखो, ऐसा कहकर महिला के पति उनको ढूँढने बाहर चले गए। महिला से उनके जेवर दिखाने को कहा तो महिला ने अपने जेवर और सोने की दो चैन 02 अंगूठी एवं दो कडे जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे उसे दिखाए। इसी दौरान आरोपी ने यह कहा कि माता जी पीछे आ रही है उनको भी दिखाना है, तब तक आप शुगर फ्री चाय बना दीजिए। महिला चाय बनाने किचन में चली गई और वह व्यक्ति इतनी देर में सोने के सारे गहने लेकर पीछे रास्ते से भाग गया। इतने में महिला का पति अंदर किचन में आकर पूछा कि वह व्यक्ति कहाँ है, इस पर महिला भी उसे देखने किचन से कमरे में आई तो वह व्यक्ति तब तक घर से गायब हो चुका था। वह गहने भी लेकर फरार हो गया। उन्होंने उसे इधर उधर काफी देखा मगर व नहीं मिला। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 496/2023 धारा 380/420 भादवि बनाम संजय खुराना पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सन्दीप कुमार के सुपुर्द की गई ।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए तीनों ठग

उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा घटना के अनावरण हेतु आदेश- निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला को निर्देशित किया गया । जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।  पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई। घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गाे की जानकारी की गई। उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। घटना में देखी गई फूटेज में एक व्यक्ति काला कुर्ता व सफेद पजामा पहने है व उसके पास वाहन बुलेरो गाडी जिसमें पीछे जाट लिखा कैमरो में दिखी है। कैमरे की फोटो आदि थाना ग्रुप व मुखबिरो को भेजी गई घटना में 02 व्यक्तियो के होने की बात की कही गयी है। दो व्यक्ति घटना के समय बाहर थे फोटो अभियुक्त, वाहन सहित तीनो लोगो को पुलिस टीम तलाश करने लगे। जब पुलिस टीम मण्डी चौक सहारनपुर रोड पर चौकिंग कर रहे थे तो मुखबिर खास जरिये फोन बताया सर आप लोग जिस सफेद रगं की बुलेरो गाडी जिस पर जाट लिखा है की तलाश कर रहे है, वह वाहन अभी बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे से निकली है। वह आईएसबीटी की ओर जा रहा है। आप रास्ते में पकड लो पुलिस टीम तुरन्त मण्डी चौक से लगभग 100-150 मीटर कमला पैलेस की ओर खडे हो गये व बल्लीवाला की ओर से आने वाले वाहनो को देखने लगे कुछ समय पश्चात एक सफेद बुलेरो वाहन कमला पैलेस चौक की ओर से आते दिखाई दिया तुरन्त ही हमने उसके आगे आ रहे वाहनो को रोक दिया व जाम लगवा दिया व धीरे-धीरे वाहन छोडने लगे पुलिस टीम उक्त बुलेरो वाहन की तरफ दौडे व पुलिस टीम उस वाहन के पास गये व ड्राईवर साइड जाकर वाहन के ड्राईवर साइड का दरवाजा खोला व गाडी बंद करवा दी आस पास की सभी गाडिया मौके से निकल गई बोलेरो सफेद रंग के वाहन को साइड किया गया उक्त वाहन के पीछे जाट लिखा है, वाहन का नम्बर एचआर-31-एच-9002 है । वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों के हुलिये का मिलान सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से किया गया तो उनका मिलान हो गया, तीनो व्यक्तियो को बाहर उतार कर उनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम पता क्रमश: 01 -राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम नि0 313/1 डोकरा गेट थाना सदर कैथल, 02- अमर दीप पुत्र गुरु दयाल सिंह उम्र 34 वर्ष नि0 पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनवाल हरियाणा व 03- कबीर पुत्र सुरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी: सदर बाजार निकट पुलिस चौकी थाना सदर बाजार करनाल हरियाणा बताया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताई ये कहानी

अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि यह सामान चेन, चुडिया व अंगूठी हमने आज ही पटेलनगर से चोरी की है हमने एक वृद्ध दम्पत्ति को बहला फुसलाकर अपनी बातों में फसांकर चुराया है। वाहन की तलाशी लेने पर डेस्कबोर्ड के अन्दर से 03 मोबाइल फोन, एक अंगूठी पीली धातू मोटी व एक मोटी चैन जिसमें जाट लिखा पैडल है। जिसके बारे में पूछताछ तीनो व्यक्तियो से की गई तो राजेश कुमार द्वारा बताया सर यह मेरे फोन है जो मैने स्विच आफ किये है ताकि हम लोग ट्रेस न हो पायें। व चैन व अंगूठी मेरी है जो नकली हैं। मैने यह घटना के समय पहनी थी जिससे लोग मुझे अमीर समझते है । अभि0 गणो को कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार किया गया बरामद माल व घटना मे प्रयुक्त वाहन उपरोक्त एचआर-31-एच-9002 को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणो को समय से  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

पकड़े गए अभियुक्तगण का विवरण

1- राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम नि0 313/1 डोकरा गेट थाना सदर कैथल हरियाणा ।
2- अमरदीप पुत्र गुरु दयाल सिंह उम्र 34 वर्ष नि0 पृथ्वीविहार मेरठ रोड करनाल सैक्टर 32 हरियाणा ।
3- कबीर पुत्र सुरजीत उम्र 20 वर्ष निवासी सदर बाजार गली न0 1 निकट सदर बाजार पुलिस चौकी थाना सदर करनाल हरियाणा ।

 

 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

सूर्यभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर, दीपक रावत व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर, उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर, उ0नि0 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर, -उ0नि0 महावीर सिह, -कानि0 राजीव कुमार, अरशद अली, रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button