Uttarakhandअपराधउत्तराखंडदो टूकपुलिस

वीडियो…दून अस्पताल के बाहर फायर झोंकने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार

देहरादून। राजधानी पुलिस ने दून अस्पताल फायरिंग के मुख्य आरोपी निकले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश मौका पाते ही फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली, साथ ही घायल बदमाशों को अस्पताल भर्ती कर पूछताछ की गई।

देहरादून जनपद के डोईवाला थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात पुलिस को लालतप्पड़ क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों की गतिविधियों की सूचना मिली थी।पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।रात्रि लगभग 11:30 बजे एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध युवक बैरियर पर पहुंचे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश बैरियर तोड़ते हुए भाग निकले और पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। तीसरा आरोपी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश और उनकी पहचान

पुलिस ने मौके से घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी डोईवाला भेजा, जहां से उन्हें जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर किया गया। घायल बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई सोहेल खान, पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ईसी रोड, करनपुर, देहरादून, शानू, पुत्र नौशाद, निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर, देहरादूनदो नों ही आरोपी हाल ही में दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग घटना के मुख्य अभियुक्त हैं। इनके विरुद्ध हत्या के प्रयास (BNS) का अभियोग कोतवाली नगर, देहरादून में पंजीकृत है।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

उधर, एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया  कि रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। दो बदमाश घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। दोनों अपराधी दून अस्पताल फायरिंग केस में वांछित थे। तीसरे फरार आरोपी की तलाश में कांबिंग जारी है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 घटनास्थल से बरामदगी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया —एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

 पुलिस एक्शन और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया।एसएसपी ने घायल बदमाशों के उपचार की व्यवस्था देखने के बाद जोगीवाला चौकी का भी दौरा किया, जहां उन्होंने रात में चल रही चेकिंग का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।फरार तीसरे आरोपी की तलाश में सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने पूरे डोईवाला, जोगीवाला और रायवाला क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है।

 दून अस्पताल फायरिंग केस

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दून अस्पताल के सामने स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन आरोपियों की तलाश में पुलिस कई दिनों से जुटी हुई थी।
आज की मुठभेड़ में वही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

 अपराध पर सटीक प्रहार

देहरादून पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में है। हाल ही में जनपद में चोरी, लूट और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कई गिरोहों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज की कार्रवाई को पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और उत्कृष्ट समन्वय का उदाहरण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button