देहरादून। टिहरी पुलिस इन दिनों संदिग्धों के सत्यापन में जुटी है। पुलिस ने चंबा थाने में सत्यापन न कराने वाले 160 लोगों को हिरासत में लिया है। बाद में सत्यापन कराने पर करीब 115 लोगों को छोड़ दिया। जबकि 45 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
टिहरी के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर चंबा थाना पुलिस ने आज क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान चंबा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा चंबा, दिखोल गांव, मुंज्याद गांव में सत्यापन की कार्यवाही घर घर की। इस दौरान पुलिस टीम ने दस्तावेज जांचे तो लोग बिना सत्यापन के निवास कर रहे थे। इस दौरान करीब 45 व्यक्तियों का चालान किया गया। पुलिस ने सभी लोगो से पुनः अपील की गई कि सभी अपने नौकर और किरायेदार का अवश्य पुलिस सत्यापन करा लें। ऐसा न होने पर आगे भी पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। इसके लिए पुलिस ने घर घर अभियान चलाने के साथ ही थाना क्षेत्र में सत्यापन सेल में सत्यापन कराने की अपील की है।