Uttarakhandउत्तराखंडजागरूकतापुलिस

वीडियो…हेलो पापा…. पुलिस अंकल आपसे बात करना चाह रहे हैं बोलते ही बढ़ रही, युवाओं की धड़कन.!!

देहरादून। राजधानी में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दून पुलिस ने नई तरकीब ढूंढी है। पुलिस अब शहर में बिना हेलमेट दौड़ रहे युवाओं का न केवल चालान करेगी, बल्कि मौके पर परिजनों से भी शिकायत दर्ज करेगी। ताकि परिजनों को भी उनके बच्चों की लापरवाही संज्ञान में आ जाए। इसकी शुरुआत रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने खुद दून की सड़कों पर उतरकर की। इस दौरान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन दौड़ा रहे कई युवाओं को रोक कर एसएसपी ने परिजनों का फोन मिलवाकर बात की। पुलिस की इस कार्रवाई से बिना हेलमेट वाहन दौड़ाने वाले युवाओं में हड़कंप दिखा।

रविवार को दून की सड़कों पर हेलो मम्मी, पापा, भैय्या….. पुलिस अंकल आपसे बात करना चाह रहे हैं….बात परिजनों से कहते ही कई युवाओं की धड़कन तेज होती दिखी। इस दौरान खुद एसएसपी अजय सिंह ने खुद इसकी शुरुआत कर बिना हेलमेट वाहन दौड़ा रहे परिजनों से बात की। इसके पीछे देहरादून पुलिस का देश के कोने-कोने से पढ़ने वाले युवाओं के पेरेंट्स से सीधा संवाद करना चाहती है। इसके पीछे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले युवाओं के चालान के साथ- साथ पेरेंट्स को भी अपने नौनिहालों को समझाने के लिए प्रेरित करने का पुलिस का मकसद है। अभियान की शुरुआत करने तथा युवाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए स्वयं एसएसपी सड़कों पर उतरे और नियमो का उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें भी अपने स्तर से युवाओं की कॉउंसलिंग कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि तेज रफ्तार, बिना हेल्मेट आदि में अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने वाले यूथ को पुलिस द्वारा समझाया भी जा रहा, साथ ही पेरेंट्स को भी अवगत कराया जा रहा। आने वाले दिनों में कुछ एनजीओ को भी on spot counseling के लिए पुलिस के साथ रखा जायेगा। जो युवाओं के साथ साथ पेरेंट्स से भी बात करेंगे।

इसलिए पुलिस ने उठाया ये कदम

जनपद देहरादून में घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में अधिकतर दुर्घटनाओं में युवा वर्ग के शामिल होने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।साथ ही एक नई पहल की शुरुआत करते हुए सभी अधीनस्थ अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ मौके पर उनसे उनके परिजनों का नंबर लेकर उनके परिजनों से वार्ता करने तथा उनके परिजनों को युवाओं द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने व दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परिजनों को अपने स्तर से बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

अभियान को एसएसपी खुद उतरे सड़क पर 

इस अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करवाई गई। इस दौरान उनके द्वारा मौके से युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें उनके ननिहालों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन को खतरे में डालने की जानकारी देकर अपने स्तर से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। एसएससी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा मौके से ही नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है तथा उन्हें युवाओं द्वारा नियमो का उल्लंघन करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है।  आगामी दिनों में पुलिस द्वारा उक्त अभियान में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को भीअपने साथ रखा जाएगा, जिनके द्वारा मौके पर नियमो का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स/युवाओं की काउंसलिंग करते हुए उनके परिजनों से वार्ता की जाएगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर परिजनों की भी काउंसलिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button