उत्तरकाशी में चारधाम अस्पताल के मेडिकल कैम्प में 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
देहरादून। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में चारधाम अस्पताल की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 मरीजों की निशुल्क जांच और परामर्श दिया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने चारधाम अस्पताल के संचालक डॉ केपी जोशी की पहल की प्रशंसा की।
चारधाम अस्पताल की तरफ से जिला प्रशासन और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से जिला अस्पताल उत्तरकाशी में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज दूर-दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में स्वास्थ्य जांच को पहुंचे। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 से अधिक रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां वितरित कीं। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इस दौरान कैंसर रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, बाल रोग से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में पहुंचे कैंसर सर्जन डॉ नवनीत जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केबी जोशी, गेस्ट्रोलॉजिस्ट एवं एंडोस्कोपी डॉ पंकज दीक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजली नौटियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तृप्ति बहुगुणा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव द्विवेदी, आयुर्वेद डॉ जेएन नौटियाल आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाईयां वितरित कीं। चारधाम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ केपी जोशी ने बताया कि शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष मार्गनिर्देशन में संपन्न हुआ है। इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान, सीएमओ विनोद कुकरेती, सीएमएस रावत, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सेमवाल, चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी, सचिव जुगल किशोर, कोसाध्यक्ष आकाश भट्ट, मनीष नौटियाल, सुधीर, आदेश, नवीन, शैलेंद्र, रजनी रमा डबराल जैनेंद्र नौटियाल गिरीष ककड़ियाल प्रदीप रावत, सुरेंद्र दत्त उनियाल आदि ने सहयोग किया।