“रन फॉर यूनिटी” को लेकर जीआरपी देहरादून ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर किया भव्य आयोजन

देहरादून।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर थाना जीआरपी देहरादून की ओर से शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामूहिक सौहार्द के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

यह आयोजन पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखंड के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक रेलवेज तृप्ति भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। थानाध्यक्ष सतीश चंद्र घिल्डियाल के नेतृत्व में तीन किलोमीटर लंबी “रन फॉर यूनिटी” दौड़ होटल ली रॉय से आरंभ होकर निरंकारी भवन होते हुए पुनः होटल ली रॉय पर समाप्त हुई।
इस दौड़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लख्खीबाग की लगभग 50 छात्राओं सहित आरपीएफ देहरादून, रेलवे विभाग, ब्रह्मकुमारी संस्था, शिक्षकगण तथा स्थानीय नागरिकों समेत लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतिभागियों ने हाथों में सरदार पटेल के चित्रयुक्त बैनर और “Run for Unity” तख्तियां लेकर भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम स्थल पर संकल्प गूंज उठा मैं भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लेता हूँ। दौड़ के समापन पर विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रतिभागियों को फूड पैकेट एवं जलपान वितरित किए गए। कार्यक्रम का वीडियो व फोटोग्राफी भी कराई गई।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मुयाल, थानाध्यक्ष सतीश चंद्र घिल्डियाल मय टीम, आरपीएफ प्रभारी पंकज यादव, एसआई प्रवीना सिदोला, प्रवक्ता सरिता (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज), प्रमोद कुमार (ब्रह्मकुमारी संस्था), पी.सी. कुलाश्री (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), विनोद ध्यानी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) तथा 108 एंबुलेंस टीम उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने सरदार पटेल की एकता की भावना को पुनर्जीवित करते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सशक्त संदेश दिया।
 
				