देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में एक बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दूल्हे के पिता समेत 4 बारातियों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार की खुशी पलभर में मातम में बदल गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में एक वाहन दुर्घटना हो गया। मौके पर एसडीआरएफ ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार आज जनपद नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है।बउक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन फोर्ड फिएस्टा(वाहन संख्या UK 18H 6578) था,जो सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। वाहन में सात लोग सवार बताए जा रहे है ,जिनमे से तीन को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया व एसडीआरएफ टीम द्वारा 4 शवों को खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक लाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है कि जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने सब बेरीनाग गए थे। शादी के उपरांत वापसी में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
मृतकों का विवरण:-
1) जयन्त सिंह पुत्र श्री बच्ची सिंह, उम्र 65 वर्ष निवासी काफलीगेर (दूल्हे के पिता)
2) अनिता पत्नी श्री मंगल सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी काफलीगेर
3) सीमा पत्नी श्री जगदीश सिह उम्र 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव
4) समर पुत्र श्री मंगल सिंह उम्र – 10 वर्ष निवासी काफलीगेर