यूकेपीएससी ने जारी किया लोवर पीसीएस का परीक्षा परिणाम, 191 युवा बने अफसर

देहरादून। राज्य के 191 युवाओं की अफसर बनने की मुराद पूरी हो गई है। लोक सेवा आयोग ने आज 10 विभागों के नायब तहसीलदार समेत इंस्पेक्टरों की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। सरकार जल्द युवाओं को रिक्त पदों और आवश्यकता के अनुसार जिलों में तैनाती के आदेश करेगी। इससे रिक्त पदों पर युवा अफसरों की तैनाती से कामकाज की रफ्तार बढ़ेगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2022 में लोवर पीसीएस और सिविल सेवा के करीब 10 विभागों के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। आवेदन से लेकर परीक्षा कराने की प्रक्रिया के बाद आयोग ने दिसम्बर 2023 में परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार कराया। इसके अलावा इंस्पेक्टर पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा भी सम्पन्न हुई। इसी आधार पर आयोग ने सफल अभ्यर्थियों का वरीयतानुसार परिणाम तैयार किया। आज आयोग ने परीक्षा में सफल हुए नायब तहसीलदार के 36, डिप्टी जेलर के 27, सप्लाई इंस्पेक्टर के 25, मार्केटिंग इंस्पेक्टर के 49, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नौ, आबकारी निरीक्षक के 10, कर अधिकारी के दो, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के दो, गन्ना विकास निरीक्षक के 22 और खांडसारी निरीक्षक के दो पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणम जारीनकर दिया है।आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूचना आयोग की वेबसाइट-www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम विस्तार से देख सकते हैं। इधर, अंतिम परिणाम जारी करने के बाद अब सरकार अफसर बने युवाओं को जरूरत के हिसाब से जिलों में तैनाती के आदेश जारी करेगी। अब नए अफसर मिलने से राज्य में रिक्ति पूरी होने से विभागों के कामकाज में तेजी आएगी।