Uttarakhandउत्तराखंडधार्मिक आयोजनपर्यटन

वीडियो….डोडीताल क्षेत्र के अगोडा गांव में मनाया भव्य गणेश महोत्सव, लोक गीतों पर थिरके ग्रामीण

देहरादून। भगवान गणेश की जन्मस्थली डोडीताल क्षेत्र के अगोडा गांव में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देव डोलियों के साथ ग्रामीण ने लोक गीतों पर रासौ और तांदी नृत्य कर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए। समापन पर देव डोलियों के साथ गणेश विसर्जन का आयोजन कर अगले साल और भव्य रूप में उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तरकाशी जिले की केलसू घाटी के ग्रामीणों द्वारा अगोडा गांव में डोडीताल गणेश उत्सव मनाया गया। उत्सव में 11 दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान उत्सव में गणेश जी की मूर्ति के साथ सर्फ़नाथ देवता, नारायण देवता, दानवीर देवता, नागदेवता, थाती माता समेत कई देवताओं की डोली का नृत्य हुआ। साथ ही अगोडा, भंकोली, नौगांव, सेकु, डासडा, डंडालका, आदि गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने लोक गीतों पर रासौ और तांदी नृत्य कर गणेश उत्सव मनाया। गांव के सामाजिक संजय पंवार ने बताया कि गणेश उत्सव में न केवल केलसू, भंकोली, संगमचट्टी के ग्रामीणों ने भाग लिया, बल्कि बड़ी संख्या में दूर दराज से भी ग्रामीणों ने भाग लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने समापन पर भव्य गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोक गायक संजय पंवार, ममता रावत, मुकेश नौटियाल, नवीन कठैत एवं अन्य स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। मेले में देश विदेश से पहुंचे पर्यटकों ने गणेश जन्मभूमि में गढ़वाल की देव संस्कृति, लोक नृत्य और भोज का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही ग्रामीणों ने देव डोलियों की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, सुख, समृद्धि की कामना की गई। विभिन्न विभागों के सौजन्य से एवं स्थानीय कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर डोडीताल के मुख्य पुजारी डॉ राधेश्याम खंडूरी एवं आचार्य संतोष खंडूरी ने सभी भक्तों को सुफल देकर सभी की मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। उत्सव में ग्राम सभा अगोड़ा के प्रधान मुकेश पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनोज पंवार, मंदिर समिति के अध्यक्ष बलदेव राणा, सचिव उमेद पंवार, कमल सिंह रावत, संजय पंवार, धर्मेन्द्र पंवार, शिवराम सिंह, सुमन सिंह, शुभम पंवार , राजवीर रावत, महावीर पंवार, ग्राम प्रधान भंकोली सोनम रावत, ग्राम प्रधान नौगांव नीलम रावत, देवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button