चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर, कब किस धाम के कपाट खुलेंगे…..
देहरादून। उत्तराखंड में ठीक 20 दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। इसके लिए सरकार से लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारी जोरों पर है। इस साल सबसे पहले अक्षय तृतीया यानी 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 6 मई को बाबा केदारनाथ और 8 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट दर्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा सिक्खों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे। इसके साथ ही मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ और कल्पेश्वर महादेव के कपाट भी मई माह में खुल जाएंगे। इसके लिए तीर्थपुरोहितों ने भी कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त पर मां गंगा और यमुना के कपाट खोले जाएंगे। गंगा की उत्सव डोली मुखबा मुखीमठ से गंगोत्री को एक दिन पहले रवाना होगी। जबकि यमुना की डोली उसी दिन खरशाली खुशीमठ से यमुनोत्री पहुंचेगी।
चारधाम यात्रा पर आने वालों के लिए हेल्पलाइन जारी
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन जारी कर दी है। यदि आप चारधाम यात्रा पर आ रहे है तो आपके लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 0135-2559898, 0135-2552627, 0135-3520100 करेंगे काम।इन टोल फ्री नंबर पर पंजीकरण, मौसम अपडेट और यात्रा मार्ग सहित अन्य यात्रा से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी।
यात्रा पर आ रहे तो समय पर करें बुकिंग
चारधाम यात्रा पर आ रहे तो समय पर बुकिंग करा लें। इस बार 80 से 90 फीसद बुकिंग एडवांस हो गई है। ऐसे में बिना प्लानिंग और बुकिंग के चारधाम आने वाले समय पर होटल, गेस्ट हाउस, वाहन आदि की बुकिंग करा लें।ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की कठिनाइयों से न गुजरना पड़े।