उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर की पैदल रास्ते में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, देखिए पूरा वीडियो

देहरादून। उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जा रहे पांच लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। केदारनाथ में धुंध छाई होने के कारण हेलीकॉप्टर को पैदल रास्ते मे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर में पांच सवारी बैठी थी, जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी। हालांकि पायलट की सूझबूझ ने पैदल रास्ते के सफल इमरजेंसी लैंडिंग कराने से सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार बाबा केदारनाथ के दर्शन को जा रहे तीर्थयात्रियों के हेलीकॉप्टर जब धाम में उड़ान भरी तो धुंध लगने से विजीविलिटी ठप हो गई। पायलट को आगे अंधेरा दिखा तो हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान पायलट की सूझबूझ ने केदारनाथ के पैदल रास्ते पर सफल लैंडिंग कराते हुए यात्रियों की जान बचा ली। बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर ट्रांस हिमालय का है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी यात्रियों को हेली से बाहर निकाला गया। बहरहाल केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर का बड़ा हादसा टल गया है।